25 जनवरी को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

X

भीलवाड़ा। 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कार्यक्रम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को समस्त आवश्यक तैयारिया करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

मतदाता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली।

जिला परिषद सीईओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाना है। सम्पूर्ण कार्यक्रम गैर राजनीतिक मोड़ में आयोजित होगा जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों व जिला आइकन को आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि नवमतदाताओं को ईपिक कार्ड के वितरण हेतु कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए व निर्वाचन से जुड़े बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ व श्रेष्ठ कार्मिकों को चिन्हित करे जिससे कि उन्हें मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जा सके।

भाटी ने मतदाता दिवस से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों को समस्त तैयारिया करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति अरुणा गारू, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक सहित स्वीप टीम के अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे ।

Next Story