राष्ट्रीय स्तर पर 251 माहेश्वरी कपल्स का किया सम्मान

भीलवाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा पूरे देश में माहेश्वरी समाज के 251 कपल्स को राष्ट्रीय स्तर पर " दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान - 2025 " भेंट किये जा रहे हैं ! इस हेतु कुल चार चरणों में चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा जिसमें भीलवाड़ा जिले से क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया एवं जिला सचिव डॉ राखी प्रमोद राठी का उनके नैतृत्व में वर्ष 2025 में की गई उल्लेखनीय सेवाओं हेतु चयन किया गया है !
यह जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत भीलवाड़ा जिला शाखा के पूर्व जिलाध्यक्ष और इस महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित कार्यक्रम के संयोजक कुसुम राकेश जागेटिया ने बताया कि क्लब के 7 देशों एवं भारत में 132 जिला शाखाओं के माध्यम से जिलाध्यक्ष व जिला सचिव सहित परमार्थ हितार्थ कार्य करने वाले विभिन्न सदस्य कपल्स में से 251 कपल्स को इस सम्मान हेतु चयनित कर लिया गया है !
उन सभी चयनित सदस्यों को अभिनन्दन पत्र निर्धारित समय पर भेजे जा रहे हैं ताकि 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक वह सभी स्वयं की सुविधानुसार अपने अपने जिलों में सादे समारोह में इस सम्मान को ग्रहण कर सकें !
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान " दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान - 2025 " के प्रतीक चिन्ह LOGO का विमोचन क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी ने एक सादे समारोह में पूर्व में किया था !
