पाली में बनी भारत विकास परिषद की 253वीं शाखा

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद के संगठन विस्तार के प्रयासों को एक और सफलता मिली है। राजस्थान पश्चिम प्रांत के पाली शहर में 'विवेकानंद पाली' नाम से संगठन की 253वीं शाखा का गठन किया गया है। यह जानकारी परिषद के क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने दी।
सोमवार को राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गा दत्त शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन और रीजनल संरक्षक राधेश्याम रंगा के सानिध्य में नई शाखा के सदस्यों को दायित्व ग्रहण कराया गया। संदीप बाल्दी ने बताया कि सत्र 2025-26 में संगठन विस्तार की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है। रीजनल संगठन सचिव अशोक मित्तल के मार्गदर्शन में अब तक 11 नई शाखाओं का गठन किया जा चुका है। इनमें उत्तर पूर्व प्रांत में दांता रामगढ़ (सीकर), कोटपुतली, महेश नगर (जयपुर) और फतेहपुर (सीकर) शामिल हैं। इसी तरह, मध्य प्रांत में प्रताप (अजमेर) और बिजोलिया, राजस्थान पूर्व प्रांत में डीग और कैला देवी, दक्षिण पूर्व प्रांत में सरोजनी (कोटा), दक्षिण प्रांत में चेतक (उदयपुर) और पश्चिम प्रांत में विवेकानंद पाली शाखाएं बनी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निष्क्रिय हो चुकी कुछ शाखाओं को फिर से सक्रिय करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिनमें सफलता मिल रही है। गत वर्ष 242 शाखाओं की संख्या बढ़कर अब 253 हो गई है। बाल्दी ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी प्रांतों के संगठन सचिव और संपर्क संयोजकों के प्रयासों से प्रांतीय मुख्य दायित्वधारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएगा।