26 और 27 दिसंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओलावृष्टि के आसार

राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है। विक्षोभ का प्रभाव 26 और 27 दिसंबर को कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में नजर आएगा। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

यहां येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और नागौर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

मेघगर्जन-वज्रपात की चेतावनी

वहीं 27 दिसंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, हनुमानगढ़, जालोर और श्रीगंगानगर में भी मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां गिर सकते हैं ओले

वहीं मौसम विभाग ने पाली, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर और अजमेर में ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पाली शहर सहित जिले भर में सुबह घनी धुंध का प्रकोप बरकरार रहा। घनी धुंध के असर से सूर्य रोशनी मद्धम रहने से दिन में भी धूप का असर कमजोर रहा। सर्द हवा से बचाव के लिए लोग ऊनी व मोटे वस्त्र पहनकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते नजर आए।

Next Story