प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व अभियान: 2643 गर्भवती महिलाओं को मिला निशुल्क जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ
भीलवाड़ा। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने एवं प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता है। जिले में सोमवार को 77 चिकित्सा संस्थानों में आयोजित इस अभियान के दौरान जिले की 2643 गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाओं का लाभ दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं को रक्तचाप, शर्करा के स्तर, वजन, हीमोग्लोबिन परीक्षण, रक्त परीक्षण, एचआईबी जांच, एचआईवी जांच, हृदय स्पंदन की जांच और स्क्रीनिंग सहित चिकित्सा केन्द्रों पर कई परीक्षणों सहित आवश्यक उपचार की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई। अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को एक स्वस्थ जीवन प्रदान करना है।
इसके साथ ही मातृत्व मृत्यु दर को कम करना, गर्भवती महिलाओं को रोगों, उपचार एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, जिससे बच्चे के स्वस्थ्य जीवन के साथ ही सुरक्षित प्रसव को सुनिष्चित किया जा सके। जिससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य में आने वाले जोखिम को पूर्व में पहचान कर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा सके। साथ ही अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं, उपचार, सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा सके। अभियान में कुपोषण से पीडित महिलाओं में रोग का जल्दी पता लगाने, पर्याप्त और उचित प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाता है।