27वां वार्षिकोत्सव – श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम में भक्ति एवं उल्लास का माहौल

27वां वार्षिकोत्सव – श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम में भक्ति एवं उल्लास का माहौल
X

भीलवाड़ा, काशीपुरी। श्री श्याम सेवा समिति (रजि.), काशीपुरी द्वारा आयोजित 27वें वार्षिकोत्सव के अंतर्गत दिनांक 3 जुलाई 2025 को श्री श्याम मंदिर में भव्य कीर्तन एवं छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुजन शामिल हुए। इस आयोजन की भव्यता में श्री श्याम महिला मंडल की भूमिका विशेष रही।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:15 बजे हुई, जिसमें भक्तों ने भावविभोर होकर श्याम नाम का कीर्तन किया और प्रभु को 56 भोग अर्पित किए।

इस श्रृंखला में अगला विशेष आयोजन 6 जुलाई रविवार को रखा गया है, जिसमें दोपहर 2:00 बजे से अखंड ज्योत पाठ होगा, इसके पश्चात साइकिल श्याम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति देंगे प्रसिद्ध भजन गायक श्री सुभाष भट्ट (अजमेर), जो अपनी मधुर भजनों से श्याम प्रेमियों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।

अध्यक्ष श्री सुरेश पोद्दार ने जानकारी दी कि इस वर्ष आयोजन को और भी भक्तिपूर्ण एवं संगठित स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। मीडिया प्रभारी श्री पंकज अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि 6 जुलाई के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बाबा श्याम का गुणगान करें।

Tags

Next Story