जयकारों के साथ पुर से गढ़बोर 27वी पदयात्रा प्रारम्भ

जयकारों के साथ पुर से गढ़बोर 27वी पदयात्रा प्रारम्भ
X

भीलवाड़ा। चारभुजा पदयात्री संघ पुर की ओर से कन्या भ्रूण, गौ हत्या, जन-जन की खुशहाली एवं भारत को विश्व गुरु बनाने की कामना के लिए पुर से श्री चारभुजा नाथ गढबोर तक 27 वी पवित्र पदयात्रा मंगलवार को बड़े मंदिर पुर से रवाना हुई। पदयात्री संघ के महामंत्री गोपाल कृष्ण पलोड़ ने बताया की श्री लक्ष्मी नाथ बड़ा मंदिर पुर से प्रातः 5-15 बजे महा आरती एवं भोग के बाद पद यात्रियों का जत्था जयकारों के साथ गढ़बोर के लिए रवाना हुआ।

संघ के सरक्षक कैलाश चंद्र सागर ने हरी झंडी दिखाकर गढबोर के लिए रवाना किया अध्यक्ष अनिल विश्नोई व महामंत्री गोपाल कृष्ण पलोड़ के के नेतृत्व में संघ की यात्रा प्रारम्भ हुई ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजाद सागर, उपाध्यक्ष बंशी लाल माली, कोषाध्यक्ष रामनारायण छिपा ने सभी की यात्रा मंगलमय होने की कामना की जो प्रथम दिन गणेशपुरा दूसरे दिन आमेट एवं 23 सितंबर सितंबर जलझूलनी एकादशी को ठाकुर जी की रेवाड़ी (मेले) में सम्मिलित होगा।

Next Story