29 दिनों से चल रहे श्रावण मास का रक्षाबंधन पर आखिरी दिन।
राजेश शर्मा धनोप।इस वर्ष 22 जुलाई से 19 अगस्त तक 29 श्रावण मास का महीना चला जिसमें 5 सोमवार आऐ। श्रावण मास का प्रथम दिवस 22 जुलाई सोमवार से शुरू हुआ और अंतिम दिवस भी 19 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन पूर्णिमा पर समाप्त हुआ। रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष पर धनोप माता पुजारी प्रदीप पंडा व हिमांशु पंडा ने धनोप माता प्रतिमा को फूलों और पत्तियों के द्वारा (राखी) रक्षाबंधन सूत्र से सुशोभित किया। इस वर्ष श्रावण मास के पांचो सोमवार को शिवालयों में भीड़ लगी रही। शिवालयों में सहस्त्रधारा, आंक, धतूरा, बिलपत्र तथा जयकारे लगाने में महिलाओं की भांति पुरुष भी पीछे नहीं रहे। श्रावण मास के अंतिम दिन रक्षाबंधन पर्व सोमवार पूर्णिमा को बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा। भाइयों ने अपनी बहनों पर आंच न आने का संदेश दिया।
Next Story