भिक्षु वाहिनी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में आए 293 मरीज

भिक्षु वाहिनी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में आए 293 मरीज
X

भीलवाड़ा, भिक्षु वाहिनी, जैन राजनैतिक चेतना मंच और भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद डॉक्टर्स के द्वारा मरीजो ने लिया लाभ ।

भिक्षु वाहिनी, जैन राजनैतिक चेतना मंच और भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा

पोरवाल हॉस्पिटल के पास भिक्षु विहार मे आज निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया, शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, नगर परिषद पूर्व सभापति मंजू पोखरणा , भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी सभी का शिविर का संयोजक अमित मेहता व अनिल जैन ने स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ हुआ साथ ही अभी आगंतुक अतिथियों ने अहमदाबाद से आए डॉक्टर्स का उपरना और मोमेंटो से स्वागत किया ।

शिविर के मुख्य संयोजक अमित महता ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर पीड़ित मानवता के सेवा की भावना से संस्था वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, इसी के तहत कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में करीबन 300 मरीजों को देखेंगे अहमदाबाद के डॉक्टर

शेल्बी के डॉ धीरेन मांकड़, डॉ अंकुर महेंद्रू प्रत्यारोपण एवं आर्थोपेडिक सर्जरी, वरुण सिब्बल हार्ट से संबंधित इलाज, डॉ बोनी शाह यूरोलॉजिस्ट से संबंधित इलाज, डॉ तुषार शाह न्यूरो एवं स्पाइन से संबंधित इलाज, एवं डॉ ऋषिराज व्यास फिजियोथैरेपी ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

इस शिविर में 293 व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया आने वाले रोगियों के निःशुल्क परामर्श के साथ ही निःशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी, कैल्शियम की जांच उपलब्ध कराई गई ।

आयोजित इस शिविर में मुख्य रूप से अनिल जैन, अनुराग नैनावटी, अरिहंत नैनावटी, हनुमान चोरड़िया ने अपनी निस्वार्थ भावना से सेवाएं प्रदान की ।

आयोजित इस निःशुल्क शिविर में भिक्षु सेवा संस्थान से दिनेश कांटेड, दिलीप रांका, अभिषेक आंचलिया, महावीर इंटरनेशनल से चंद्रा रांका, मंजू खटवड़, बलवीर चोरड़िया, भारत विकास परिषद से अध्यक्ष कुलदीप माथुर, कोषाध्यक्ष कमलेश लाठी, पारस बोहरा, विनोद मारू, मोहित जी बुच्चा, मनोज सुराणा, राकेश भन्साली, रामपाल सोमानी, किरण सेठी, मनीष जी सेठी, पूनम डाड, नीतू भंसाली, अनिता चेचानी, आदि की उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप रांका ने किया ।

Next Story