मातृकुंडिया बांध के 3 गेट खोले, प्रशासन ने दी चेतावनी

मातृकुंडिया बांध के 3 गेट खोले, प्रशासन ने दी चेतावनी
X

गुरला (सत्यनारायण सेन) । उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया बांध के कैचमेंट इलाके से जारी पानी की आवक के साथ ही शनिवार दोपहर 1 बजे बांध के 3 गेट 1-1 फीट खोले गये। जिससे बनास नदी में पानी का तेज प्रवाह हुआ। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल आमजन से अपील- पानी के तेज बहाव से नदियां और आसपास के क्षेत्र में खतरा बढ़ सकता है बेनीवाल ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने नदियों के आसपास में जाने की अपील की सतर्क रहें और सावधानी बरते। बांध के गेट खोलने से पानी के बहाव वाले क्षेत्र में तेज बहाव वाले क्षेत्र में जाने से बचें।

Tags

Next Story