30 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय मोबाईल फोन सर्विस एवं रिपेयरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 से

30 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय मोबाईल फोन सर्विस एवं रिपेयरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 से
X

भीलवाड़ा। ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रूडसेट) सुवाणा में 30 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय मोबाईल फोन सर्विस एवं रिपेयरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 जुलाई से संस्थान में शुरू होने जा रहा है। संस्थान के निदेशक रवि टेलर ने बताया कि भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले के बेरोजगार युवा साथी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है वे इस प्रशिक्षण का लाभ ले सकते है। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को सभी प्रकार के मोबाईल रिपेयर करने के साथ साथ उद्यमशीलता की भी जानकारी दी जाएगी जिससे प्रशिक्षणार्थी को प्रशिखण प्राप्त करने के बाद अपने हुनर व कौशल के द्वारा अर्जित ज्ञान से रोजगार के साधन बढाने एवं अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था संस्थान के द्वारा की जाएगी ।

Next Story