सांवरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में जरूरतमंदों को 300 कंबल वितरित की

सांवरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में जरूरतमंदों को 300 कंबल वितरित की
X

गुरला (बद्रीलाल माली)। नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई कस्बे के सांवरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में बाबूलाल, प्रमोद कुमार, विमला बाई, मंजु देवी अग्रवाल व देवीसिंह द्वारा ग्राम के जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में 300 कंबल वितरित किए ,इस अवसर पर पंडित कमलेश व्यास, बंसीलाल सुखवाल,शिव समदानी, जगदीश बहेडिया, गेहरीलाल गाडरी, रतन कुमावत, रामचन्द्र सुखवाल, रवि सुखवाल,किशन कुमावत,कालु बैरवा, जगदीश माली, पुजारी नटवर महाराज, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Next Story