3100 पौधा लगाने का लक्ष्य
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के जीवा खेड़ा गांव के विद्यालय व तेजाजी गोशाला में मंगलवार को संघन पौधारोपण किया गया, जिसमें मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री आदि ने पौधारोपण किया । पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट ने बताया कि संघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 101 पौधे लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की, विद्यालय परिसर में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा । वही जीवा खेड़ा चौराहे पर स्थित तेजाजी गौशाला में भी पौधारोपण किया गया, इस दौरान यहां विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे लगाए, गौशाला में 2100 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया, पौधों की संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली । इस दौरान मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, नन्दराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, जिला परिषद सदस्य हरीलाल जाट, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटड़ी सत्यनारायण शास्त्री, जीवा खेड़ा रुकमा देवी जाट, आकोला सरपंच शिवलाल जाट, गोवर्धन वैष्णव, विकास पाराशर नारायण गुर्जर, भोपाजी धनलाल जाट, मांडलगढ़ थाना प्रभारी शिवचरण, एएसआई राम सिंह मीणा, शंकरलाल जाट, भेरूलाल, प्रधान जाट, कमलेश जोशी, सचिव दिलखुश गुर्जर, प्रभु गाड़री, देवकरण जाट, उदय जाट, बद्री जाट, राजेश जाट, जीएसएस व्यवस्थापक रामकुमार जाट, उदा साहू, उदय गाड़री, खारों का खेड़ा संस्था प्रधान मुकेश धाकड़, दोवनी संस्था प्रधान शंकरलाल गुर्जर, एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।।