भीलवाड़ा में मारिया शाइन ए उप वन संरक्षक बने: राजस्थान में भारतीय वन सेवा के 33 अधिकारियों का तबादला

भीलवाड़ा /जयपुर। राजस्थान सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्यभर में भारतीय वन सेवा के 33 अधिकारियों का तबादला किया गया है। भीलवाड़ा में मारिया शाइन ए को उप वन संरक्षक टैरिटोरियल के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही चार अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दो एपीओ अधिकारियों को नए पद सौंपे गए हैं।
महत्वपूर्ण बदलावों में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ शिखा मेहरा को प्रमुख मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वन विभाग में किए गए प्रमुख तबादले
शिखा मेहरा प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर
डॉ वेंकटेश शर्मा प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड जयपुर
उदय शंकर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और सीईओ कैंपा जयपुर
राजेश कुमार गुप्ता अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना जयपुर
के सी ए अरुण प्रसाद अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर
टी जे कविथा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और नोडल अधिकारी एफसीए जयपुर
राजीव चतुर्वेदी सदस्य सचिव राजस्थान राज्य जैव विविधता मंडल जयपुर
आकांक्षा महाजन मुख्य वन संरक्षक और निदेशक राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर
शैलजा देवल मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान और पदेन राज्य सिल्वीकल्चरिस्ट जयपुर
अनुप के आर मुख्य वन संरक्षक जोधपुर
रूप नारायण मीणा मुख्य वन संरक्षक समन्वय मुख्यालय जयपुर
राम करन खेरवा मुख्य वन संरक्षक जयपुर
शारदा प्रताप सिंह मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर
टी मोहन राज संयुक्त परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी और जैव विविधता परियोजना जयपुर
अनीता वन संरक्षक जयपुर विकास प्राधिकरण
कपिल चन्द्रावल सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर
मोनाली सेन वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर और कार्यकारी सहायक प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर
उप वन संरक्षक स्तर के तबादले
हरि किशन सारस्वत दौसा
आलोक नाथ गुप्ता बूंदी
अजीत उचोई सिरोही
रामानन्द भाकर वन्यजीव राजसमंद
मोहित गुप्ता डूंगरपुर
वीरेन्द्र सिंह जोरा आयोजना जयपुर
अरुण कुमार डी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी
मानस सिंह रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर
मारिया शाइन ए भीलवाड़ा
पी बाला मुरुगन अजमेर
कस्तूरी प्रशांत सुले पाली
मृदुला सिंह वन्यजीव चित्तौड़गढ़
सहायक वन संरक्षक स्तर पर नियुक्तियां
बडे विवेकानन्द माणिकराव बारां
काविया पी बी झुंझुनूं
चेतन कुमार बी वी भरतपुर वन्यजीव
जी वेंकटेश बीकानेर
