33/11 केवीए ग्रिड रायला से बुधवार को बन्द रहेगी विद्युत आपूर्ति

रायला (रमेश दरगड़) कनिष्ठ अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रायला ने बताया कि रायला के 33/11 केवीए ग्रिड से लाइन मेन्टेनेन्स का कार्य होने के कारण बुधवार को 33/11 केवी ग्रिड से निकलें वाले सभी फीडर्स रायला,ड वह आस पास के गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित बाधित रहेगी ,विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से 11:00 बजें तक बन्द रहेगी। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने दी है

Next Story