343 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान

भीलवाड़ा। देवनारायण भगवान की नगरी पांसल में मंगलवार को ओम उज्ज्वल संस्थान के बैनर तले एक अनूठा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। अनूठे रक्तदान शिविर में पर्यावरण बचाने का संदेश देने के साथ-साथ सेना के लिए सम्मान का जज्बा तैयार करने का भी संदेश दिया गया। जिसमें 51 रक्तदाताओं ने सेना के लिए रक्त देने का संकल्प पत्र भरा। जिसमें सेना के किसी भी अभियान के दौरान रक्त की आवश्यकता होने पर भीलवाड़ा के युवा अपने हरजे खर्चे पर रक्तदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। शिविर में आने वाले रक्तदाताओं को रक्तदान के बाद एक-एक पौधा भी दिया गया। रक्तदाता अपने गांव में जाकर इन पौधों का रोपण करेंगे।
स्वर्गीय ओम कुमार की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ हाथी भाटा आश्रम के मंहत संत दास जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ माँडल विधायक उदय लाल भड़ाना भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी पूर्व प्रधान गोपी सारस्वत भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे। संयोजक रामपाल चौधरी ने बताया कि हमारे मित्र ओम कुमार की याद में हमने रक्तदान कर उनको श्रद्धांजलि देने का काम किया। हमारे देश के युवा सेना के प्रति सम्मान का जज्बा बनाए रखें इसके लिए भी हमने सेना के जवानों के लिए देश के किसी भी कोने में रक्त की आवश्यकता होने पर हमारी टीम के युवा अपने खर्चे पर रक्त देने पहुंचेंगे इसका संकल्प भरवाया।
रक्तदान शिविर में भेरू लाल अहीर,लादू लाल जाट रामेश्वर माली सत्यनारायण पारीक,बाबू लाल सेन विकास शर्मा संपत गाडरी राम सिंह रणजीत सिंह मदन लाल माली भंवर गाडरी सांवर गाडरी भोलाराम माली मोनू माली दिलीप मेघवंशी किशन धोबी किशन खटिक मौजूद रहें
सयोजक रामपाल चौधरी ने ओम उज्ज्वल संस्थान के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर रक्तदाताओं और मेडिकल टीमों का धन्यवाद किया
