श्यामगढ़ में किसान रजिस्ट्री शिविर में 347 किसानों ने कराया नामांकन

श्यामगढ़ में किसान रजिस्ट्री शिविर में 347 किसानों ने कराया नामांकन
X


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) क्षेत्र के श्यामगढ़ पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किसान रजिस्ट्री अभियान के तहत शिविर आयोजित किया। शिविर में पहले दिन 127 किसानों ने अपना नामांकन कराया। शिविर के दूसरे दिन 220 किसानों ने अपना नामांकन कराया। शिविर में दिनांक 17 से 18 तक कुल 347 किसानों ने अपना नामांकन कराया। राजस्थान सरकार का किसान रजिस्ट्री अभियान किसानों को सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभसुगमता से उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। इसके तहत पंजीकृत किसानों को फ्सल बीमा, सब्सिडी, ऋण सुविधाओं, अनुदान और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं का लाभप्राथमिकता से मिलेगा। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी मुकुल ऐरन ने पंचायती राज विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से जागरूकता के साथ इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को किसान रजिस्ट्री के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल रैगर, सरपंच सजना देवी गुर्जर,गिरदावर दिनेश टेलर,सरपंच प्रतिनिधि सूरजमल गुर्जर,उपसरपंच ओम प्रकाश दरोगा,वार्ड पंच देवा लाल रैगर,वार्ड पंच प्रभु लाल गुर्जर ,जीएसएसअध्यक्ष सावता गुर्जर, पटवारी रामेंद्र सिंह गुर्जर, पटवारी अरुण नागोरा, पटवारी भोलेनाथ योगी, कनिष्ठ सहायक सुनीता सोडाणी, पशुपालन विभाग से सुनीता धाकड़, कृषि पर्यवेक्षक सुनील कुमार चौहान, जीएसएस व्यवस्थापक राजेंद्र कुमार धाकड़, ईमित्र संचालक उमेश कुमार धाकड़,किसान रणजीत सिंह,भगवत सिंह,किशन मीणा,बालु दरोगा,काना बलाई,जमना धाकड़, शिवलाल धाकड़,सूरजमल दरोगा,प्रभु मीणा उपस्थित रहे।

Next Story