39 हजार 500 संस्कार सरिता पुस्तक वितरित

By - भीलवाड़ा हलचल |28 July 2024 3:01 PM IST
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की ओर से संस्कार प्रकल्प के तहत देशभर में 39 हजार 500 संस्कार पुस्तिकाएं वितरित की जा चुकी है। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि संस्कार सरितापुस्तक में आमजन के लिए बहु उपयोगी दैनिक जीवन के मंत्र, प्रार्थना, भजन, उत्त्सव करने और न करने योग्य कार्य, सुख-दुःख, कर्त्तव्य, योगासन, पौधारोपण, नाम जप, 16 संस्कार, संस्कृति के प्रतीक चिन्ह आदि 40 विषय प्रकाशित किये है। यह परिवारों के लिए संग्रहणीय पुस्तक हैं।
Next Story
