4 वार्डों में सिवरेज का नलों में आ रहा गंदा पानी, 2 माह से परेशान लोगों ने सांगानेर रोड पर लगाया जाम

4 वार्डों में सिवरेज का नलों में आ रहा गंदा पानी, 2 माह से परेशान लोगों ने सांगानेर रोड पर लगाया जाम
X

भीलवाड़ा संपत माली। नगर परिषद के चार वार्डों में सिवरेज का बीते दो माह से नलों में गंदा पानी आ रहा है। परेशान लोगों ने संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज होकर आज सांगानेर रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने जाम खोला।

दौलत माली ने कहा कि नगर परिषद के वार्ड 49, 50, 35 और 59 में पिछले दो माह से नलों में सिवरेज का गंदा पानी आ रहा है। इसे लेकर इन वार्डों के बाशिंदों ने सिवरेज से संबंधित अधिकारियों के साथ ही जलदाय विभाग को शिकायत दी, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसे लेकर इन चारों वार्डों के बाशिंदों ने आज सांगानेर रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक जाम लगा दिया। सूचना देने पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय बाशिंदों से बातचीत करते हुये उन्हें दो दिन में समस्या का समाधान कर राहत देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही लोगों ने जाम खोला। जाम करीब 20 मिनिट रहा। इसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Next Story