गुरलां से 4 पदयात्री रूणीचा रवाना

By - vijay |11 Aug 2025 6:55 PM IST
गुरलां। जै बाबा री व बाबा रामदेव के जयकारे के साथ गुरलां रामदेव मंदिर से सोमवार को 4 पदयात्री रूणीचा रामदेवरा के लिए रवाना हुए। गुरलां से हर वर्ष के भाती इस बार भी बाबा रामदेव रुणीचा के लिए 17वी पदयात्रा रवाना हुई। बाबा रामदेव के भक्त रमेश रेगर ने बताया कि पदयात्रा शुरू करने से पहले गुरलां के रामदेव मंदिर में ध्वजा की पुजा व धोक लगाकर सोमवार सुबह रवाना हुए। 2009 से मैं व मेरा भाई पप्पू भादवा महिना में रामदेवरा के लिए पैदल निकल जाते हैं। परिवार के साथ ही गांव में खुशहाली की कामना लेकर हर वर्ष पदयात्रा करते हैं। पदयात्री नो दिन में 460 किलोमीटर की दुरी तय कर बाबा रामदेव रुणीचा धाम पहुंच कर ध्वज फहराएगे। पदयात्रा में रमेश रेगर,पप्पू रेगर,पप्पू चितोड व रतनी देवी रेगर शामिल हैं। 17वी पदयात्रा का समापन 19 अगस्त को रामदेवरा में होगा।
Next Story
