बड़लियास से 4 छात्राएं राज्य स्तर पर चयनित
आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़लियास में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय फुटबोॅल प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास से चार छात्राओं के चयन होने पर विद्यालय स्टाफ ने चयनित छात्राओं को बधाई दी है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुलेखा पारीक ने बताया कि मुस्कान बानू फकीर कक्षा 9 का चयन 17 वर्ष आयु वर्ग और साक्षी चतुर्वेदी कक्षा 9, संजू गुर्जर कक्षा 10, विष्णु कुमारी दरोगा कक्षा 11 का 19 वर्ष आयु वर्ग हेतु राज्य स्तर पर चयन हुआ है। शारीरिक शिक्षिका मुन्नी कीर के अनुसार विद्यालय की चारों छात्राओं का राज्य स्तर पर खेलने के लिये राम गोपाल खन्ना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर, राजस्थान के लिये चयन हुआ है।
विदित रहें कि उक्त 17 और 19 वर्षीय फुटबोॅल प्रतियोगिता दिनांक 09. 09. 2024 से 12. 09. 2024 के मध्य बड़लियास में सम्पन्न हुई थी। इस अवसर पर बालिका कोटड़ी प्रधानाचार्य उदय लाल सोनी ने भी चयनित छात्राओं के साथ ही स्टाफ को भी बधाई दी है जिनकी प्रेरणा से यह मुकाम हासिल हुआ है। सोनी ने कहा कि शा.शि. मुन्नी कीर का मार्गदर्शन और अभिभावकों की प्रेरणा से छात्रायें खेल को जिस टीम भावना और समन्वय से खेली है, वह लाजवाब है और आदर्श स्थापित करता है तथा खेल को नियमित रुप से खेलने से व्यक्ति को सफल, स्वस्थ जीवन को जीने में मदद मिलती है।