भीलवाड़ा के 24 बैंकों में 40 करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े, आरबीआई कर रहा असली खाताधारकों की तलाश

भीलवाड़ा के 24 बैंकों में 40 करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े, आरबीआई कर रहा असली खाताधारकों की तलाश
X

भीलवाड़ा। जिले के 24 बैंकों में करीब 40 करोड़ 18 लाख रुपए बिना किसी दावे के पड़े हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इन पैसों के असली खाताधारकों या उनके वारिसों की पहचान कर उन्हें यह राशि वापस दिलाने की कोशिश कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, ऐसे 1 लाख 62 हजार से अधिक खाताधारक हैं जिनकी यह रकम बैंकों में जमा है। इनमें अधिकांश वे लोग हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनके वारिसों को यह जानकारी ही नहीं है कि उनके नाम पर बैंक में पैसा रखा गया है। इसके पीछे जागरूकता की कमी या दुर्घटनावश खातों और संपत्तियों के वारिसों द्वारा दावा न किया जाना मुख्य कारण है।

इसके परिणामस्वरूप मृतक खाताधारकों की संपत्ति बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों में निष्क्रिय पड़ी रहती है। इसके अलावा, कुछ खाताधारक विदेश चले गए या लंबे समय तक अपने खातों को भूल गए, जिससे उनका पैसा बैंकों में पड़ा रह जाता है। आरबीआई ने ऐसे खाताधारकों और उनके वारिसों को राशि प्राप्त करने के लिए जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Next Story