भीलवाड़ा में 42वीं जिला स्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन

भीलवाड़ा में 42वीं जिला स्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन
X

भीलवाड़ा, राजस्थान - 42वीं जिला स्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालक व बालिका) 2025-26 का समापन जय सियाराम हैंडबॉल अकादमी मोदी खेल मैदान पर हुआ।

संघ सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि बालक वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में एम पी एस कँवलियास ने आकोला को 18-16 से पराजित किया, जबकि द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में उंखलिया ने तस्वारिया को 20-16 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में उंखलिया ने एम पी एस कँवलियास को 16-9 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में तस्वारिया ने जे एस आर अकादमी को 9-5 से पराजित किया, जबकि द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में उंखलिया ने कँवलियास को 12-6 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में तस्वारिया ने उंखलिया को 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

जे एस आर अकादमी के संचालक कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भाजयूमो जिला महामंत्री अर्पित समदानी, लक्ष्यराज सिंह, उपाध्यक्ष दीपक पाराशर, समाजसेवी दीपक पांडे, अतुल शर्मा, शंकर गोरण, रजनीश शर्मा, संघ उपाध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत, अनिल चौधरी, कोषाध्यक्ष तेज सिंह चौहान, हैंडबॉल प्रशिक्षक लोकेश भट्ट, अर्जुन सिंह, चेनाराम, लोकेन्द्र कुमार मीणा, हर्षित गोखरु, दिनेश टेलर, देशराज जाट, प्रभु दर्शन, गोविंद धोबी आदि मौजूद रहे।

संघ अध्यक्ष अशोक पोखरणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 42वीं राजस्थान राज्य जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 11 से 14 नवंबर तक करौली में आयोज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Tags

Next Story