45 किलो डोडा चुरासहित तस्कर गिरफ्तार, आसींद पुलिस की कार्यवाही

भीलवाड़ा।अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आसींद पुलिस ने सवाईभोज पेट्रोल पंप के सामने नेशलन हाईवे 158 पर नाकाबंदी कर रहे थे। तभी भीलवाडा की तरफ से आ रहा एक कार चालक नाकाबंदी का देखकर कार को मोड कर थाने की तरफ सर्विस रोड पर ले गया। जिसका पुलिस ने पीछा कर थाने के सामने रुकवाकर चैक किया, तो गाड़ी में दो कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा भरा हुआ था। पुलिस ने आरोपी दीपचन्द (27) पिता बीरबल राम जाट निवासी खारिया थाना रतनगढ जिला चुरू को गिरफ्तार किया है। साथ ही 45.350 किलोग्राम डोडा चुरा औकर कार को जब्त किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story