47 युवाओं ने किया रक्तदान

भीलवाडा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाडा की अपील पर ड़ेंगू रोगियों को प्लेट्लेट्स उपलब्ध कराने के लिए ताजा रक्त की आवश्यकता होने पर 47 युवाओ ने रक्तदान किया । संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया को ड़ेंगू रोगियों के तेजी प्लेट्लेट्स गिरने के कारण एक रोगी को 4 से लेकर 12 यूनिट तक प्लेट्लेट्स की आवश्यकता होती है । ब्लड प्लेट्लेट्स ताजा रक्तदान के बाद ही तैयार होती है इसलिए रोगियों को समय पर प्लेट्लेट्स उपलब्ध हो सले ताकि उनके जीवन पर संकट नही आये संस्थान द्वारा शहर के जागरूक रक्तदाताओं से अपील कर रक्तदान की पहल की गई है । रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक युवाओ ने रक्तदान का जज़्बा दिखाकर रक्तदान किया । रक्तविर राजेश बच्चानी , हेमन्त गर्ग, अमित सोनी, गौरव पारीक, चित्रांश व्यास , छगन माली, गुरप्रीत सिंह , प्रवीण टेलर, चिराग कोठारी, विशाल पारीक, जितेंद्र जैन, आयुष तोषनीवाल, जयदेव शर्मा, नवीन जागेटिया,उज्ज्वल सोनी, भारत खोतानी, राजेन्द्र साहू, भानु प्रकाश त्रिपाठी सहित सभी रक्तविरो ने रक्तदान किया ।

Next Story