मेवाड़ माहेश्वरी मंडल का 47वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

X
By - vijay |7 Dec 2025 4:53 PM IST
भीलवाड़ा |मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा 47वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम शनिवार को माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रमेश राठी, सम्पत माहेश्वरी, श्रवण समदानी, सुनील मुंदड़ा, सुरेश जाजू, रामसहाय पटवारी, बद्रीनारायण लढा और गोविंद सोमानी ने दीप प्रज्वलन कर की।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जोधपुर, जयपुर, चित्तौड़, मनासा सहित विभिन्न स्थानों से समाजजन पहुंचे और बायोडाटा अवलोकन किया। कई समाजजन अपने नए बायोडाटा भी प्रस्तुत करते रहे।
प्रभारी ओमप्रकाश सोमानी ने बताया कि कार्यालय में युवकों के 4961 और युवतियों के 8945 बायोडाटा संजोकर रखे गए हैं। अब तक कुल 3920 रिश्ते पंजीकरण के आधार पर तय हो चुके हैं।
Next Story
