5 फिट लम्बे अजघर का रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा

5 फिट लम्बे अजघर का रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा
X

गुरला। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुरिया के राजपुरा गांव में अजगर का रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार शंकर लाल गुर्जर के खेत से 5 फीट लंबे विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया है। गुर्जर को खेत पर काम करते समय अजगर दिखाई दिया। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर सुचना पर वन विभाग अधिकारी चंद्र पाल सिंह, रुपेंद्र सिंह पुरावत ने मौके पर पहुंच अजगर का रेस्क्यू कर जगल मे छोड़ा।

Next Story