5 हजार रुपये का ईनामी मेड़ता रोड से गिरफ्तार

By - bhilwara halchal |18 Nov 2025 7:58 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में 5 साल से फरार 5 हजार रुपये के ईनामी को बनेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि तत्कालीन थाना प्रभारी नंदलाल ने एक पिकअप से डोडा-चूरा बरामद किया था। इस मामले में जारोड़ाकलां निवासी रामराज उर्फ राजाराम पुत्र गोगाराम मूंडेल फरार था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इस फरार आरोपित को पुलिस टीम मेड़ता रोड से पकड़ कर ले आई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
Next Story
