सवाईपुर में चम्बल पम्प हाऊस से ट्रांसफार्मर व यूपीएस बैट्रियां चोरी करने वाले 5 आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सवाईपुर में स्थित चंबल पंउ हाउस से ट्रांसफार्मर की बैट्रियां चुराने के आरोप में बड़लियास पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त की है।
बड़लियास पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को टोंक निवासी दिनेश कुमार बैरवा ने रिपोर्ट दी कि सवाईपुर मे स्थित चम्बल परियोजना पम्प हाऊस में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से ताम्बे के तार व यूपीएस बैट्रियां चोर चुरा ले गये। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच की। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले। तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस मामले में बदनौर थाने के मानपुरा निवासी श्याम सिंह पुत्र मदनसिंह रावत, गोरडिय़ा निवासी भगवान सिंह पुत्र सोहनसिंह रावत, सांवरलाल पुत्र आलूलाल गुर्जर निवासी पाटन, बागड़ी थाना पारोली निवासी कालूराम पुत्र काशीराम गुर्जर व शैतान पुत्र प्रभुलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।