सफारी गाड़ी से 5 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की आसींद थाना पुलिस ने एक कार में तस्करी कर ले जाई जा रही 5 पेटी देशी शराब जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तस्करी में प्रयुक्त सफारी कार भी जब्त की है।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाने के हैडकांस्टेबल मंगल सिंह 19 जुलाई की शाम को गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लाछूड़ा से दौलतगढ़ की ओर जयपुर पासिंग काले रंग की सफारी गाड़ी आ रही है, जिसमें दो लोग सवार है। कार में अवैध शराब हो सकती है। इस सूचना पर दीवान मंगल सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ उक्त वाहन की तलाश कर उसे रुकवाया। उसमें दो लोग बैठे थे। पूछताछ में चालक ने खुद को तिलोली निवासी विकास 30 पुत्र रामचंद्र खटीक व दूसरे ने कैलाश 34 पुत्र प्यारा खटीक बताया। सफारी गाडी की तलाशी ली तो डिक्की में पांच पेटी अवैध देशी शराब मिली, जिसे पुलिस ने गाड़ी सहित जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया।