काछोला व बिजौलियां क्षेत्र में 5 बाल विवाह रुकवाये

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। काछोला और बिजौलियां थाना इलाके में 5 नाबालिगों के बाल विवाह रुकवा दिये गये।
बता दें कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सहयोगी संगठन नवाचार संस्थान ने एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के तहत भीलवाडा जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया है। इसी के तहत संस्थान को बिजौलिया व काछोला थाना क्षेत्र के खेराडिया, बगतपुरा, पीपलुंद गांव से बाल विवाह की सूचना मिली। संस्थान की टीम ने संबंधित थानाधिकारी को सूचना दी। साथ ही नवाचार संस्थान से जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह तोमर,भगवत सिंह चारण व पुलिसकर्मी राम सिंह व रामेश्वर लाल मोके पर पहुंचे और नाबालिक बच्चों के दस्तावेज चैक किए। 5 बच्चे नाबालिग होने से उनका बाल विवाह रुकवाकर परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद करवाया।
Next Story