भीलवाड़ा की सड़कों पर नए साल से दौड़ेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर गांव से शहर तक मिलेगा आरामदायक सफर

भीलवाड़ा । नगर निगम ने हाईटेक सफाई व्यवस्था नए साल में शुरू करने के साथ ही शहर से गांव तक इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की तैयारी कर ली है। ये बसें नीले रंग की होंगी। साथ ही इनमें एसी और सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।
निगम की यह दोनों बहुप्रतिक्षित योजना जनवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है। बसों के रूट का सर्वे जिला परिवहन विभाग ने शुरू कर दिया है। भीलवाड़ा शहर के विस्तार एवं बढ़ती आबादी को लेकर जिला प्रशासन ने नगर निगम की मदद से शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।
बसों के संचालन के लिए शहर में रिंग रोड पर भाजपा कार्यालय के निकट एवं टंकी के बालाजी के सामने करीब 11 करोड़ की लागत से ई-बस डिपो का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत भी 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं। यहां डिपो पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
