"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत बाका मे 5000 पौधे लगाए

बिजौलियाँ हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महा अभियान उपखंड स्तरीय आयोजन मां शबरी उद्यान व फल वाटिका ग्राम बांका ग्राम पंचायत भोपतपुरा पंचायत समिति बिजोलिया में किया गया जिसमें एक वर्ष पूर्व हरियाली तीज पर लगाए गए पौधों की वर्षगांठ पौधों को दुपट्टा ओड़ा कर मनाई गई साथ ही हरियाली तीज के शुभ अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत 5000 पौधे लगाए गए इस कार्यक्रम में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा गाजे बाजे डीजे के साथ पौधे हाथ में लेकर बंदोरी निकाल कर बंदोरी के रूप में पौधा स्थल चारागाह बांका मां शबरी उद्यान व फल वाटिका में पहुंच कर पौधे लगाए गए. ईस कार्यक्रम मे भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, मनोज गोधा ,अमर सिंह बंजारा, वेद प्रकाश तिवारी, शांतिलाल जोशी ,ओंकार बंजारा ,विकास अधिकारी अशेष शर्मा, तहसीलदार ललित डीडवानिया, पंचायत समिति के Aen मोहन लाल मीणा व ग्राम पंचायत के प्रशासक सोहनी देवी भील,नंदलाल भील,बलराम अहीर, कमलेश कोली, उमाशंकर वैष्णव, देवी लाल मेवाड़ा,बाबू लाल भील, लोकेश बंजारा,राजू सुथार, व गांव के नागरिक उपस्थित रहे |