51 जरूरतमंद परिवारों को किया राशन सामग्री किट वितरण

X
भीलवाड़ा यश मैना स्वधर्मी सहायता समिति की ओर से काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में राशन किट वितरण कार्यक्रम नवकार महामंत्र जाप से हुआ समिती के मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में सेवा शिरोमणि महासती श्री ज्ञानकंवर म सा आदि ठाना का सानिध्य प्राप्त हुआ साध्वी श्री पुष्पलता म सा ने कहा कि परस्परोपग्रहों जीवानाम के आधार पर सभी एक दूसरे के पूरक है प्राणी मात्र के प्रति वात्सल्य का भाव होना चाहिए और सभी को अपने सधार्मिक भाई बहनों की मदद करनी चाहिए उन्होंने दान की महिमा बताई और दान देने और लेने वाले का महत्व बताया कि एक के बिना दूसरा अधूरा है अंत में महासाध्वी ज्ञानकंवर म सा ने सभी को मांगलिक दिया.
Next Story