‘दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान’ की सूची में शामिल हुए 51 कपल्स

भीलवाड़ा |दिसम्बर माह में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा पूरे देश में माहेश्वरी समाज के 251 कपल्स को राष्ट्रीय स्तर पर " दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान - 2025 " भेंट किये जा रहे हैं जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में क्लब की पूरे देश में फैली हुई 132 जिला शाखाओं के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित परमार्थ हितार्थ कार्य करने वाले विभिन्न सदस्य कपल्स मे से सम्मानित होने वाले कपल्स को चयनित किये जाने की प्रक्रिया जारी है !
उक्त सम्मान हेतु 51 कपल्स की प्रथम सूची जारी करते हुए भीलवाड़ा राजस्थान स्थित क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार से जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि 251 कपल्स को इसी नवम्बर माह में चयनित किया जाकर उन्हें दिसम्बर माह में समारोह पूर्वक अपने अपने जिलों में इस सम्मान को भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है !
