भूत बाबूजी को लगाया 51 किलो खीर का भोग

भूत बाबूजी को लगाया 51 किलो खीर का भोग
X

भीलवाड़ा |आज भादवी बीज दिनांक 25-08-2025 के शुभ अवसर पर संजय कॉलोनी भूतबावजी स्थान पर मावर परिवार द्वारा 51 किलो खीर व क्षेत्र वासियों द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई और खीर के प्रसाद का भोग लगाया । कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों द्वारा खीर के प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें महिलाएं पुरुष बुजुर्ग बच्चे सभी सम्मिलित हुए और इस कार्यक्रम को भव्य बनाया गया कार्यक्रम में भोपा काना माली ,उदय माली,मदन , रामपाल , भरदु जी, अर्जुन जी,गणपत ,पुषालाल लाल ,संपत ,प्रभु ,सुखदेव ,सीताराम , गोपाल ,तुलसीराम ,छितर ,भवर छगन व सैकड़ो मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित हुए ।

Tags

Next Story