शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित

शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित
X

चित्तौड़गढ़। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन की शाखा की ओर से जिला मुख्यालय पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि मुख्य अतिथि शहर काजी अब्दुल मुस्तफा थे। अवलोकन करने में सलीम अशरफी करीमी साहब, एडवोकेट आरिफ अली, ऐडवोकेट आरिफ मेव, खोयेमा अली, बुरहन्नुदीन बोहरा नगदी, अली असगर बोहरा पहुंचे ।अध्यक्ष एटीबीएफ संस्थापक सुनिल ढिलिवाल ने अवलोकन किया। शिविर में 51 यूनिट रक्तदाताओं रक्तदान किया। सांवरिया हॉस्पिटल ब्लड टीम और चित्तौड़ ब्लड सेंटर ने रक्त एकत्रित किया।

Next Story