संकट मोचन हनुमान मंंदिर की पहल: हिंदू राष्ट्र की कामना को लेकर आज प्रज्वलित होंगे 5100 दीपक, सजेगा वैष्णोदेवी का दरबार

X

भीलवाड़ा (विजय/सम्पत)। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देश में पहली बार नवरात्रि पर भीलवाड़ा में 5100 दीपक प्रज्वलित किये जायेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह बड़ा कार्यक्रम श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा द्वारा हरिशेवा धाम में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के सानिध्य में किया जा रहा है।

5100 दीपक प्रचलन के लिए तैयार किया गया डोम

प्रधान डाकघर के निकट संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज द्वारा पहली बार पूरी नवरात्रि 5100 दीपक प्रज्वलित करने की कामना की है। इसके लिए हरिशेवा धाम परिसर में डोम लगाया गया है। दीपक पूरी नवरात्रि प्रज्वलित रहे इसके लिए 800 पीपे तेल के खर्च होंगे।

तैयारी का जायजा लेते महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ओर महंत बाबू गिरी महाराज



महंत बाबूगिरी महाराज ने लोगों से अपील की है कि 5100 दीपों के दर्शन के लिए हरिशेवा धाम पहुंचे जहां प्रवेश के लिए आकर्षक गुफा बनाई गई है और माता वैष्णोदेवी का दरबार सजाया गया है।

महंत हंसराम उदासीन ने बताया कि चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि के मौके पर देश में पहली बार इक्यावन सौ अखण्ड दीपक जलेंगे और माता वैष्णोदेवी गुफा के दर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में ज्योत जलाने का मकसद शक्ति और भक्ति तो है ही लेकिन इस बार हिंदू राष्ट्र की कामना को लेकर यह बड़ा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रात:काल घट स्थापना होगी और दिन में अभिजीत मुहूर्त में 25 पंडितों द्वारा दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे।

Tags

Next Story