अग्रसेन जन्मोत्सव 22 सितंबर से, कार्यक्रम पत्रिका का विमोचन

भीलवाड़ा |अग्र कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन के 5149 वे जन्मोत्सव के अवसर पर अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मण्डल व अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा ‘‘अग्रसेन जन्मोत्सव 2025" का आयोजन सोमवार दिनांक 22 सितंबर से गुरुवार 02 अक्टूबर तक किया जाएगा। 11 दिवसीय इस आयोजन में बालक, बालिकाओं, महिलाओं व पुरषों के विभिन्न आयु वर्गो में 50 से भी अधिक विविध आयोजन व स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी।

जन्मोत्सव की आमंत्रण एवं कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन अग्रवाल उत्सव भवन में ट्रस्ट अध्यक्ष पवन खेमका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद राय बंसल, उपाध्यक्ष घनश्याम मुकुंद अग्रवाल, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, सहमंत्री मुकेश पाटोदिया, कोषाध्यक्ष रवि कुमार नरेड़ी, सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मानसिंहका, महिला मंडल अध्यक्षा दीपिका निमोदिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव धीरज अग्रवाल, वेंकटेश गोयल द्वारा किया गया।

उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया की जन्मोत्सव कार्यक्रमो की शुरूआत 22 सितंबर को भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना, भव्य शोभायात्रा, महाआरती व भोजन प्रसादी से होगी। दिनांक 24 सितंबर से 26 सितंबर तक दोपहर में विभिन्न महिला प्रतियोगिताएं एवं सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 28 सितंबर को खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं रक्तदान शिविर आयोजित होगा। 29 व 30 सितंबर को दोपहर में बालक बालिकाओं के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताएं एवं समयावधि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

28 सितंबर से 30 सितंबर तक शाम को "त्रिदिवसीय डांडिया महोत्सव" का आयोजन होगा। जन्मोत्सव का समापन गुरुवार 2 अक्टूबर को "भव्य रावण दहन" कार्यक्रम के साथ होगा।


Tags

Next Story