जीत्या माफी गांव में 53 यूनिट रक्तदान ,देश भक्ति के गूंजे नारे

जीत्या माफी गांव में 53 यूनिट रक्तदान ,देश भक्ति के गूंजे नारे
X

गेंदलिया । - गेंदलिया के निकटवर्ती जित्या माफी गांव में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें रक्तवीरो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।ग्रामीण भेरूलाल शर्मा ने बताया कि सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा व प्रधानमंत्री सेवा सप्ताह के तहत ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से ग्रामीणों ने दीप प्रज्वलित कर माता जी के लंगर में रक्तदान प्रारम्भ हुवा । भेरू शर्मा ने बताया कि तरेपन रक्तवीरो ने रक्तदान किया जिसमें तरेपन यूनिट रक्त संग्रहित हुवा ।इस अवसर पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत ,पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावतगोपाल विजयवर्गीय सहित ग्रामीण व रक्तवीर उपस्थित थे ।

Tags

Next Story