नशे और सट्टे में व्यस्त युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए 55 वर्षीय बुजुर्गों ने लगाई दौड़
भीलवाड़ा । सालेरा ग्राम में आज दो बुजुर्गों ने इस बात की शर्त लगाई कि युवा स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे रहे है और उनका ध्यान जुए, सट्टे और मोबाईल में भटका हुआ है। स्वास्थ्य के प्रति वे उदासीन है। ऐसे में उन्होंने दौड़ लगाकर उन्हें एक संदेश भी दिया और पचपन की उम्र में बुजुर्ग ने पांच हजार रुपए की शर्त भी जीत ली।
सांगानेर के निकट सालेरा ग्राम के रहने वाले माधुलाल जाट और रामलाल गाडरी ने आज युवाओं को संदेश देने के लिए पचपन साल की उम्र में दौड़ लगाकर बताया दिया कि आज वे फिट और हिट है। वे दौड़ रहे थे लेकिन युवा उनके पीछे मोटर साईकिल पर थे। करीब एक किलोमीटर की दौड में माधुलाल जाट को रामलाल गाडरी ने हराने के साथ ही पांच हजार रुपए की शर्त भी जीत ली है। दोनों ने कहा कि आज युवा नशे, सट्टे और मोबाईल में व्यस्त है। उनका स्वास्थ्य के प्रति कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे कुछ समय निकालकर स्वस्थ जीवन के लिए योग करें।