56 हजार 60 पार वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार,ऑनलाइन आवेदन, 10 अगस्त तक

56 हजार 60 पार  वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा  कराएगी सरकार,ऑनलाइन आवेदन, 10 अगस्त तक
X

भीलवाड़ा । राज्य सरकार 56 हजार तीर्थ यात्रियों को इस साल धार्मिक यात्रा कराएगी। रेल के साथ हवाई जहाज से भी यात्रा कराई जाएगी है। सूची में 15 तीर्थ स्थल शामिल किए गए है।वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हे।

जानकारी के अनुसार देवस्थान विभाग की ओर से कराई जाने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन देवस्थान विभाग की वेबसाइट से किए जा सकेंगे। यात्रा में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त रखी गई है। इस बार ट्रेन से 50 हजार व हवाई जहाज से 6 हजार यात्रियों को ती​र्थ यात्रा कराई जाएगी। इस बार साधारण कोच की जगह थर्ड एसी कोच किया है। पहले सिर्फ 35 हजार वरिष्ठ नागरिक ही ट्रेन और हवाई मार्ग से यात्रा कर पाते थे। इस बार यह संख्या बढ़ाकर 56 हजार कर दी गई है।


ट्रेन से देश के 15 धार्मिक स्थलों की कराई जाएगी यात्रा है। इनमें से यात्रा केलिए सूची के 15 तीर्थ स्थलों में से 3 तीर्थ के ऑप्शन चुनने होंगे। इसके बाद जिस तीर्थ के लिए जितने यात्री होंगे उनकी लॉटरी निकाली जाएगी। हवाई यात्रा में 6 हजार यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी। हवाई यात्रा किन तीर्थ स्थलों के लिए कराई जाएगी ये आवेदन आने के बाद तय किया जाएगा पर वैसे नेपाल की पशुपतिनाथ मंदिर की संभावना बहुत ज्यादा बनती है।इसके लिए आपको devasthan.rajasthan.gov.in क्लिक करना होगा। आवेदन करने के समय आपका जनआधार नंबर आपके पास होना चाहिए। आप ई मित्र से भी आवेदन कर सकते है।


इस बार यात्रा के लिए ट्रेन के 11 डिब्बों (कोच) को राजस्थानी संस्कृति की थीम पर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसके कोच पर राजस्थानी लोकनृत्य, लोक कलाएं, त्योहारों की झलक, मंदिर, दुर्ग, वन्यजीव अभयारण्य और प्रमुख पर्यटन स्थलों की पेंटिंग्स दिखाई देंगी। हर कोच में अलग थीम रखी गई है। इससे यात्रा के दौरान ही राजस्थान की विविध संस्कृति का अनुभव हो सकेगा।

Tags

Next Story