6 सेक्टर में किया पौधा वितरण

6 सेक्टर में किया पौधा वितरण
X

भीलवाड़ा। शहर के वार्ड संख्या 42 न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर सेक्टर 6 में पार्षदा रोमा लखवानी के प्रतिनिधि किशोर लखवानी ने तुलसी, मिठ्ठी नीम, बिच्छु बेल, अशोक व अन्य प्रकार के पौधे वितरण किये। किशोर लखवानी ने बताया कि, कार्यक्रम में मीना सिसोदिया, पदमा मेहता, कमलेश सोमानी, सरिता तिवाड़ी मौजूद थी।

Next Story