6 महीने पहले बनाया नाला एक ही बरसात में टूटा

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 July 2024 1:25 PM IST
भीलवाड़ा । उपनगर पुर में वार्ड नंबर 4 में जाटों का खेड़ा रोड सहकारी समिति में जाने वाले रास्ते पर बनाए गए नाले की पट्टियां टूट गई। लेकिन नगर परिषद में कोई सुनने वाला नहीं है । योगेश सोनी ने बताया कि चारों और भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार अतिक्रमण व भू माफिया का राज है आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। बीजेपी की कड़ी से कड़ी जुड़ने के बाद भी भीलवाड़ा के हाल बहुत खराब है ऐसे लापरवाहों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
Next Story
