2 महिलाओं सहित 6 आरोपित गिरफ्तार, बाड़े पर कब्जे की नीयत से हमला करने का है आरोप

2 महिलाओं सहित 6 आरोपित गिरफ्तार, बाड़े पर कब्जे की नीयत से हमला करने का है आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बाड़े पर कब्जे के लिए जानलेवा हमला करने के एक मामले में पुर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सकिहत आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुर थाना पुलिस ने बताया कि देवली गांव की पुष्पा बलाई ने थाने पर रिपोर्ट दी कि एक जून की मध्य रात्रि को गणेश जाट व अन्य आठ-दस लोग षड्यंत्र रचकर हाथों में लाठियां, सरिये व तलवार लेकर मकान के बाहर आये और गाली-गलौच करते हुये जातिगत अपमानित किया। इन आरोपितों ने पथराव भी किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में

देवली निवासी गणेश 40 पुत्र मांगु जाट, प्रहलाद 23 पुत्र स्व. नारायण लाल जाट, काणोली निवासी रोशन जाट 24 पुत्र स्व. भवंर जाट , देवली निवासी कन्हैया लाल 35 पुत्र पन्ना जाट, पुष्पा देवी जाट 34 पत्नी गणेश जाट और बाली 43 पत्नी स्व. नारायण जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस टीम में थाना प्रभारी जय सूल्तान सिंह, डीएसपी सदर कार्यालय के दीवान मनीष कुमार, जोगेंद्र सिंह, पुर थाने के कांस्टेबल राजवीर सिंह, ममता आदि शामिल थे।

Next Story