60 रुपए किलो के भाव से उपभोक्ताओं को चना दाल

X
By - भीलवाड़ा हलचल |15 July 2024 5:56 PM IST
जयपुर .राशन की दुकानों पर मिलेगी 60 रूपए किलो में दाल, राशन की दुकानों पर रियायती दरों पर चना दाल मिलेगी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एसओपी की जारी, चना दाल का 1 किलो का पैकेट 60 रुपए प्रति किलो मिलेगा, 30 किलो का पैकेट 55 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा, वर्तमान में चने दाल की कीमत करीब 90 से 95 रुपए प्रति किलो, दालों की बढ़ती कीमतों से परेशान आमजन को राहत देना मकसद।
Next Story
