भीलवाड़ा में झूलेलाल मन्दिर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में 61 दंपतियों ने की घट स्थापना

भीलवाड़ा में झूलेलाल मन्दिर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में 61 दंपतियों ने की घट स्थापना
X

भीलवाड़ा,पिंकू खोतानी पेसवानी | गुरूवार सुबह में स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तत्वावधान में सिंधी समाज के 61 दंपतियों ने शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में वैदिक मंत्रोच्चार से विधि विधानपूर्वक घट स्थापना की।

संस्थान के मिडीया प्रभारी और सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में माँ भवानी का पंडित दशरथ मेहता के नेतृत्व में विभिन्न श्लोकों से पूजार्चना कर आव्हान किया गया। इस दौरान चेलाराम लखवानी, हेमन दास भोजवानी, खेमचंद कांजानी, एमडीराम, प्रह्लादराय खोतानी, हीरानंद प्रीतमानी, विजय भोजवानी, मोहन तुलसानी, मनोज भोजवानी, घनश्याम मोतियानी, गुलशन विधानी, दौलत बहरवानी, विजय गुरनानी, नानकराम लालवानी, अम्बालाल नानकानी, कमल हेमनानी, हनुमान लखवानी, वासुदेव मोतियानी, नानकराम लालवानी सहित 61 दंपतियों ने घट स्थापना की। इसके बाद श्री राम भक्त सेवा समिति और सिंधी समाज के गायक बाबूलाल शर्मा के माता व भगवान् झूलेलाल को समर्पित भजनों पर उपस्थिति श्रद्धालु खूब झूमें।

इस दौरान माता के ध्वज की भी विधिवत पूजार्चना व पुष्प वर्षा कर उसे श्रद्धालुओं के द्वारा मन्दिर के शिखर पर लहराया गया। कार्यक्रम के अंत में जगदम्बा माँ और भगवान झूलेलाल की 1001 दीपकों से महाआरती कर पल्लव अरदास भी की गई।

इस मौके पर भगत टेऊंराम, हीरालाल गुरनानी, हरीश मानवानी, मनोहर बदलानी, कमल पहलाजानी, वासुमल जगवानी, सुरेश भोजवानी, तुलसी सखरानी, प्रकाश रामनानी, राजू नवलानी, किशोर पारदासानी, सुरेशकुमार लहरानी, भगत मंघाराम, इंद्र कुमार भोजवानी, मंगलदास देवनानी, लखन मूलचंदानी, हितेश लछवानी, अशोक धीरवानी, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र मोटवानी, हितेश रामचंदानी, अशोक तहलानी, इल्लु भोजवानी, कविश बहरवानी, ओम गुलाबानी, हरीश राजवानी, कमल प्रजापत, कुम्हार, रमेश पामनानी, शेरू निहालानी, वंदना मूल चंदानी, निर्मला भोजवानी, हर्षिता बहरवानी, रेखा मोतियानी, रवीना भोजवानी, अनामिका बहरवानी, रेखा लखवानी, रश्मि हेमनानी, इंद्रा प्रीतमानी, व पूजा सखरानी सहित सेंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व सेवाधारी उपस्थित थे।

Next Story