68वीं शहरी वृत्त स्तरीय खेलकूद व साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन

68वीं शहरी वृत्त स्तरीय खेलकूद व साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन
X

भीलवाड़ा । 68 वीं शहरी वृत्त स्तरीय छात्र 14 आयु वर्ष खेलकूद व साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता महात्मा गांधी विद्यालय लेबर कॉलोनी में आयोजित की गई। जिसमें आर्यव्रत इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल ने कबड्डी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में रोहित माली, शिवम जाट, सूरज माली, अंकित गाडरी, सोनू सालवी, भव्य राज सिंह, नक्श मीना, अजय जाट, उदित सुमन, युवराज कुमार, अविनाश झा, निखिल जाट शामिल थे। साथ ही अविनाश झा ने एकाभिनय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कार्तिक छीपा ने हिंदी वाद विवाद पक्ष में द्वितीय स्थान तथा कार्तिक विश्नोई ने हिंदी वाद विवाद विपक्ष में द्वितीय स्थान, आतिफ खान ने अंग्रेजी वाद-विवाद पक्ष में द्वितीय स्थान एवं आयुष कुम्हार ने हिंदी निबंध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Next Story