68 वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

भीलवाड़ा | पीएम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापू नगर में 68 वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें 17/19 वर्षीय छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) योगेश चंद्र पारीक द्वारा प्रतियोगिता आरंभ की घोषणा की गई। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई व स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है का महत्व बताते हुए खेल-भावना से खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी द्वारा भी उ‌द्बोधन दिया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए खेल को खेलने पर बल दिया।

स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में 17/19 वर्षीय छात्र-छात्राओं की कुल 32 टीमों के 370 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें 17 वर्षीय छात्रा की 08 टीमें और 19 वर्षीय छात्रा की 07 टीमें भाग ले रही है वहीं दूसरी ओर 17 वर्षीय छात्र की 09 टीमें और 19 वर्षीय छात्र की 08 टीमें भाग ले रही है।

उद्घाटन मैच आयोजक विद्यालय पीएम राबाउमावि बापू नगर और सेठ मुरलीधर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बीच हुआ। जिसमें बापू नगर की छात्रा ने मुकाबले को 20-04 के अंतर से एक तरफा बनाकर जीत हासिल की। पीएम राबाउमावि बापू नगर के टीम प्रभारी एम० कोडिस, कालू लाल बातेड़ा व कोच सुधा जाट ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Next Story