बनकाखेड़ा में 68 वीं केंद्र स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद का समापन

बनकाखेड़ा में 68 वीं केंद्र स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद का समापन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय 68 वीं केन्द्र स्तरीय छात्र-छात्रा 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के कबड्डी में बनकाखेड़ा व किरो का झोपड़ा तथा खो-खो में बनकाखेड़ा व गुजरों का झोपड़ा विजेता रही। उप प्रधानाचार्य नवरतन सिंगलिया ने बताया कि एक दिवसीय 68 वीं केंद्र स्तरीय छात्र-छात्रा 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक व पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की ।

प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स में दौड़ व लंबी कूद खेल खेले गए। प्रतियोगिता में खो-खो छात्र वर्ग में गुडविल पब्लिक स्कूल बनकाखेड़ा प्रथम व विवेकानंद पब्लिक स्कूल बनकाखेड़ा द्वितीय रही, छात्र वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों का ( झोपड़ा ) रेडवास प्रथम व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोपुरा ( सवाईपुर ) द्वितीय रही। कबड्डी छात्र वर्ग में विवेकानंद पब्लिक स्कूल बनकाखेड़ा प्रथम व गुडविल पब्लिक स्कूल बनकाखेड़ा द्वितीय रही ।

छात्रा वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरो का झोपड़ा प्रथम स्थान पर रही । 100 मीटर दौड़ नीरज गिरी विवेकानंद बनकाखेड़ा प्रथम, रतन लाल कीरो का झोपड़ा ( रेडवास ) द्वितीय, कुलदीप जाट कालिरडिया ( रेडवास ) तृतीय स्थान पर रहा । 100 मी छात्रा वर्ग खुशबू कुमारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों का झोपड़ा प्रथम, कल्पना जाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढ़ेलाणा ( सवाईपुर ) द्वितीय, काजल गुर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों का झोपड़ा तृतीय स्थान पर रही । 50 मी छात्र वर्ग कुलदीप जाट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालिरडिया प्रथम, विजय कीर राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरो का झोपड़ा द्वितीय, सोनू कीर राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरो का चोपड़ा तृतीय स्थान पर रहे।

50 मी छात्र वर्ग खुशबू गुर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों का झोपड़ा प्रथम, कल्पना जाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढ़ेलाणा द्वितीय, जानकी राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरो का झोपड़ा तृतीय स्थान पर रही । छात्र रिले 100×4 में सुनील राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरो का चोपड़ा प्रथम, देवराज सिंह कालिरडिया द्वितीय, अर्पिता शर्मा विवेकानंद बनकाखेड़ा तृतीय स्थान पर रहे । छात्र वर्ग में खुशबू, काजल गुर्जरों का झोपड़ा प्रथम, जानकी, मनभर, लक्ष्मी, आरामी किरो का चोपड़ा द्वितीय स्थान पर रही । इस दौरान जोगिंदर सिंह, गोपाललाल जाट, शंकरलाल जाट, शारीरिक शिक्षक दीपिका शर्मा, राजेंद्र मीणा, दयाशंकर खोईवाल, उर्मिला पारीक आदि विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Next Story